दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: गंजपारा दुर्ग में रहेगी शारदेय नवरात्र पर्व की धूम, आकर्षक स्थल सजावट के साथ ही होंगे विभिन्न आयोजनों, अनुज शर्मा नाइट और कवि सम्मेलन के साथ

शिवनाथ संवाद: श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदेय नवरात्र पर्व बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है जिसमें समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना, आकर्षक झांकी, एवं मनमोहक स्थल सजावट के साथ-साथ विभिन्न आयोजन किया जा रहा है गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वहन करते हुए 56 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है इस वर्ष भी समिति नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाने जा रही है।

जिसमें समिति द्वारा 15 अक्टूबर दिन रविवार को माता की शोभायात्रा के साथ प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम किया जाना है प्रतिमा स्थापना के साथ ही शहर के आम जनमानस के लिए भगवान शंकर के विवाह एवं शिवचरित्र की झांकी बनाई गई है आकर्षक स्थल सजावट एवं मनमोहक लाइट से पुरा स्थल जगमगा उठेगा समिति द्वारा इस वर्ष शहर सहित पूरे जिले एवं प्रदेश भर के लोगों के लिए विभिन्न आयोजनों आयोजित किए गए हैं जो क्रमशः

15 अक्टूबर दिन रविवार सुबह 9 बजे शोभा यात्रा गंज मंडी गंजपारा से भ्रमण कर पुनः गंज मंडी प्रांगण में मुर्ती विराजमान
17 अक्टूबर दिन मंगलवार समय रात्रि 8 से माता का जगराता शहनाज़ अख्तर की प्रस्तुति
18 अक्टूबर दिन बुधवार समय रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम रंग सरोवर
19 अक्टूबर दिन गुरुवार रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम अनुज शर्मा की प्रस्तुति
एवं समिति अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए पुनः अखिल भारतीय कवि सम्मेलन करने जा रही जो की
21 अक्टूबर दिन शनिवार रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होना है जिसमें मुख्य रूप से आमंत्रित कविगण है
श्री तेजनारायण शर्मा जी व्यंग्यकार ग्वालियर
श्री शंभू शिखर जी हास्य कवि मधूबनी बिहार
श्री गजेंद्र प्रियांशु गीतकार बाराबंकी
श्री हेमंत पांडे हास्य कवि कानपुर
श्री अभय निर्भीक वीर रस अयोध्या
मनिका दुबे श्रंगार रस सिहोरा
श्लेष गौतम गीत ग़ज़ल प्रयागराज
ज्योति त्रिपाठी विर रस मुंबई
मयंक शर्मा विर रस दुर्ग
ये कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे
साथ ही स समिति द्वारा माता की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे गंज मंडी प्रांगण में रखा गया है
श्री गंजपारा पर दुर्गोंउत्सव समिति अपने इस भव्य आयोजन में आप समस्त नगरवासियों सहित आम जनमानस, पत्रकार बंधुओं, प्रशासनिक बंधुओं, को सादर आमंत्रित करती है

*श्री गंजपारा दुर्गोत्सव समिति पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *