CG BREAKING: लुचकि तालाब के करीब शिव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को पार्षद मनदीप सिंह भाटिया एवं वार्डवासियों के द्वारा किया रुद्राभिषेक: -विशेष रूप से श्रीमती मंजू वोरा व स्वेता बाकलीवाल मौजूद रहें: -भक्तों ने इस आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लिया, हवन पूजन के बाद प्रसादी का वितरण किया
दुर्ग/25 जुलाई।लुचकि तालाब स्थित बाबा के दरबार मे वार्ड 07 के पार्षद मनदीप सिंह भाटिया के द्वारा श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया।इस अवसर पर बाबा के दरबार मे भक्तों ने विशेष
रुद्राभिषेक,दूध,दही,घी,शहद,पांचमृत,बेलपत्र समीपत्र से श्रृंगार कर किया।इस मौके पर लुचकि तालाब स्थित महादेव मंदिर मे श्रीमती मंजू वोरा,श्रीमती स्वेता बाकलीवाल,पार्षद मनदीप सिंह भाटिया ने भक्तों के साथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
विधि विधान से पूजन के बाद उन्होंने शहर व प्रदेश के लोगों की सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. सावन के तीसरे सोमवारी को भक्तों लुचकि तालाब स्थित महादेव मंदिर में दूध से रुद्राभिषेक किया.रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों से रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया.रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने ने हवन और आरती कर महादेव से प्रार्थना की।
इसके बाद महादेव को खीर,पूरी आदि का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण श्रीमती मंजू वोरा,श्रीमती स्वेता बाकलीवाल,फत्तेह सिंह भाटिया,एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद विजेंद्र भारद्वाज व खिलेश्वरी देवांगन ने नागरिको में वितरण किया।
इस अवसर पर कन्या ढीमर, निकिता मिलिंद,एल्डरमैन रत्न नारमदेव विनीत ताम्रकार, बाबा सोनी, सुभाष ढोके, सुरेश कटारे, नरेश कसेर, पीलें जी, कालू भैया, सुनील केमें, भोला ठाकुर, मधु ताम्रकार, सुमीत भैया, भूमिका देशमुख, सीता टंडन, किरण देशमुख, संतोषी देवांगन, मंजू सोनी, कामिनी देवांगन, रानी निशा, पार्वती चौहान मौजूद रहें।बाबा के दरबार मे अनुष्ठान का यह कार्य तीन घंटे से अधिक समय तक चला. शिव मंदिर में भी पूजन किया. यहां उन्होंने नंदी का पूजन कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।