दुर्ग राजेन्द्र पार्क चौक में लगा वाटर कूलिंग मशीन, प्याऊ से आम नागरिकों को गर्मी में मिलेगी काफी राहत,महिला ब्राम्हण समाज द्वारा वाटर कूलिंग प्याऊ का विधायक व महापौर के हाथों से हुआ शुभारंभ
दुर्ग/ 22 अप्रैल/ राजेन्द्र पार्क के सामने जल संसाधन विभाग के निकट में निःशुल्क पेयजल केंद्र का शुभारंभ विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा और महिला ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी के मौजूदगी में फीता काटकर किया। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी को शुद्ध व शीतल पेयजल की आवश्यकता है।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा शुद्ध पेयजल के लिए राहगीरों को इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके लिए यह पेयजल केंद्र वरदान शाबित होगा। गर्मी के मौसम में वाटर कूलिंग मशीन प्याऊ खुल जाने से लोगों को शुद्ध ठंडा पेयजल का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम आयोजक महिका छत्तीसगढ़ सरयूपारीण,महिला ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी ने कहा कि अक्षय तृतीया पावन पर्व के दिन शुभारंभ किया गया है।समाज द्वारा राहगीरों को विगत कई वर्षो से पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था कराई गयी है।शुभारंभ के दौरान विधायक श्री वोरा ने कहा कि इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहाँ की लोगो को इस भीषण गर्मी में लोगो को ठंडा और स्वच्छ पानी पीने का मिलेगा।