जिला अस्पताल में दुर्ग के पहले विधायक रहें स्व: श्री पांडुरंग रामाराव डोंगावकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठी, जीवन दीप समिति के सदस्यों नें ज्ञापन सौंपा
शिवनाथ संवाद।। जिला चिकित्सालय के मुखिया सिविल सर्जन मुख्य अधीक्षक डॉ योगेश शर्मा को जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर आजीवन सदस्य प्रशांत डोंगावकर सुरेश शर्मा द्वारा स्वर्गीय श्री पांडुरंग रामाराव डोंगावकर की प्रतिमा जिला चिकित्सालय परिसर में लगवाने के लिए ज्ञापन दिया गया ज्ञातव्य हो की जिनके द्वारा चिकित्सा सेवा के लिए जमीन दान दी गई थी ऐसे दान दाता जो की प्रथम पीढ़ी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे साथ ही उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत किया गया इसी तारतम्य में यथा शीघ्र ऐसे महान विभूति की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई।