Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग जिले में बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तानियों की तलाश में बस्तियों पर छापा, दस्तावेजों और फिंगरप्रिंट की जांच…..

दुर्ग: कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आपराधिक गतिविधियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। प्रदेशभर में पाकिस्तानियों की तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। रविवार सुबह दुर्ग पुलिस ने एएसपी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों के साथ छापेमारी की।

एसपी विजय अग्रवाल ने तीन एडिशनल एसपी — सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर — के नेतृत्व में टीमें गठित कीं। सभी अधिकारी सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों पर रेड के लिए निकले।

दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने जानकारी दी कि पुलिस ने हर घर की बारीकी से तलाशी ली। निवासियों से जुड़े वैध दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही सभी लोगों के फिंगरप्रिंट भी लिए गए, जिन्हें पुलिस अपने विशेष ऐप के जरिए आपराधिक रिकॉर्ड से मिलान करेगी।

छापेमारी में कई आरोपियों की गिरफ्तारी

बॉम्बे आवास क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस को 4 फरार वारंटी मिले, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं, ‘सशक्त’ ऐप के जरिये एक चोरी की गई स्कूटी भी बरामद हुई, जिसकी शिकायत सरस्वती नगर थाना, रायपुर में दर्ज थी। इसके अलावा दो युवक ऐसे भी पकड़े गए, जो हाल ही में छिनैती की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने दोनों को छीने गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से मोहन नगर थाने में पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *