CG BREAKING: राष्ट्रीय प्रतिदर्ष सर्वेक्षण(NSS) की 75वीं वर्षगांठ पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यषाला संपन्न हुई
आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छ.ग. एवं भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वधान में आयोजित
आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को नवा रायपुर के सेक्टर 24 झांझ स्थित न्यू सार्किट हाउस में राष्ट्रीय प्रतिदर्ष सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ पर आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय छ.ग. एवं भारत सरकार के अधीन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, क्षेत्र संकार्य प्रभाग कार्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NSO (FOD) रायपुर के उपमहानिदेषक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी (ISS ) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्वघाटन किया। श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि डेटा-संचालित नीति निर्माण के माध्यम से भारत के विकास को आकार देने में एनएसएस महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि कैसे एनएसएस सर्वेक्षणों ने रोजगार, उपभोग, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जिससे महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए। श्रीमती रोक्तिमा यादव (भा.प्र.से.) ने एनएसएस को आगे बढ़ाने, नई तकनीकों को एकीकृत
करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि यह आने वाले वर्षों में भी प्रासंगिक बना रहे।