Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औचक निरीक्षण: -प्रभारी ने गंजमण्ड़ी व्यवसायिक में परिसर जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने, दुकानों को हैंडओवर के साथ साफ सफाई के दिए निर्देश….

दुर्ग/ 18 अप्रैल। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार के निर्देश पर आज बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर द्वारा सहायक राजस्व एवं बाजार अधिकारी शुभम गोइर,शशिकांत यादव एवं टीम के साथ गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का निरीक्षण किया गया।प्रभारी द्वारा शॉपिंग काम्प्लेक्स में साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।गंजमंडी व्यवसायिक परिसर के शेष दुकानों को आबंटन करने की बात कही।जिनको दुकान आबंटन हुआ है उनका कहना है कि गंजमंडी व्यवसायिक परिसर
जल्दी ट्रांसफार्मर का कार्य करने की मांग की है।

जिसमे दुकानों में प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो जाएगा।प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा जितने लोगों को दुकान आबंटन हुआ है, इनको दुकान हैंडओवर करें।

उन्होंने ये भी कहा कि अवैध तरीके से दुकानो के बाजार में समान रखकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध जुर्माना के साथ साथ समान जप्ती की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।बाजार प्रभारी ने कहा कि वहीं दुकानदारों की ओर से दुकानें के बाहर किए गए अतिक्रमण के चलते बाजार संकरे हो जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जगह-जगह कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर समान निकलकर रख देते है।

दुकानों के बाहर लगाए समान के चलते लोगों का वहां हजूम एकत्रित हो जाता है। इसके चलते वाहन चालकों का निकलना तो दूर लोगों को पैदल तक गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार व राजस्व विभाग/प्रभारी ने इंदिरा मार्केट के दुकानदारों से अपील कर कहा कि अपने दुकान का सामान बाहर निकलकर व्यवसाय न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *