दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

शासकीय डॉक्टर वा.वा. पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के छात्रों द्वारा पिसेगांव में लगा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प…….

शिवनाथ संवाद।। शासकीय डॉक्टर वा . वा. पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पिसे गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित है राष्टीय सेवा योजना के इस सेवा एवम् रचनात्मक कार्य में महाविद्यालिन गर्ल स्टूडेंट्स के द्वारा ग्रामीण परिवेश से जुड़ते हुए सर्वे के माध्यम से चिन्हित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ संबंधी जानकारी शिशुओं के आहार विहार पर जानकारी पर्यावरण के प्रति जागरूकता मोतियाबिंद कुष्ठ रोग से चिन्हित मरीजों को सरकारी चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ लाभ के लिए उपयुक्त इलाज हेतु प्रेरित करना स्कूल के बच्चो को आवश्यक निर्धारित ज्ञान के साथ पारंपरिक खेल पर बल दिया गया ग्रामीणों को विधि विधान से कानूनी विशेषज्ञ से कानूनी जानकारी दी गई बौद्धिक क्षमता पर परिचर्चा आदि के साथ जन जागरण अभियान में प्रभात फेरी निकाली गई प्रायोजित शिविर में महाविद्यालिन् कन्याओं के स्वास्थ परिक्षण अलावा पीसे गांव के अनेक ग्रामवासियों ने स्वास्थ सेवा से प्रभावित हुए नगर की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और गुलाटी नर्सिंग होम की संचालिका Dr मानसी गुलाटी ने 50 पीड़ित मरीजों की चिकित्सा सेवा और काउंसलिंग की जिसमे उनकी सहयोगी बनी कु हिना कु पायल लेब टेक्नीशियन वेदनारायण यदु ने 60 स्टूडेंट्स का रक्त परीक्षण किए जिसमे सहयोगी वेदराज और जितेंद्र ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिए जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग के नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह के द्वारा 50 चिन्हित पीड़ितो का नेत्र जांच किया गया जिसमे से एक ग्रामीण को मोतिया बिंद रोग से जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए सलाह दी गई उनके सहयोगी कुमार जानू छाबीलाल नेताम हरिशंकर साहू की विशेष भूमिका रही इस राष्टीय सेवा योजना के विशेष शिविर रॉ सेवा कार्यक्रम अधिकारी Dr सुचित्रा खोबरागड़े और Dr यसेश्वेरी ध्रुव के दिशा निर्देश से संपादित हुआ जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर और ओम सत्यम जन विकास समिति अध्यक्ष सीताराम ठाकुर का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम मंच संचालन कु हर्षिता के द्वारा सहयोगी तनु कटारिया प्रज्ञा मिश्रा रुचि शर्मा पूजा चेलक स्वेता साहू विमल यादव और विजय चंद्राकर की विशेष भूमिका में सक्रिय भागीदारी निभाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *