दुर्ग ब्रेकिंग: सुबह-सुबह अचानक घर में लगी भीषण आग…..कार सहित पांच गाड़ियां जल गई…..
दुर्ग: जिले के पुलगांव थाना क्षेन में विद्यत नगर स में मंगलवार सुबह आग लग गईं। आग इतनी तेज फैली की घर के अंदर खड़ी कार सहित पांच गाडिय़ां जल गई। आग लगने का कारण जानने के लिए पुलिस जांच जुटी है। मकान लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एमडी मेडिसिन के पद पर कार्यरत डॉ. पीयूष देवांगन का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एमडी मेडिसिन के पद पर कर्यरत डॉ. पीयूब देवांगन के घर मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। डॉ. पीयूष ने बताया कि आग लगने की घटना 11 मार्च की सुबह 4 से 4.30 बजे के करीब हुई है उन्होंने बताया कि घर में उनके पिता पोषण लाल देवांगन मां कमला देवांगन, पत्नी डॉ. श्रति देवांगन और दो साल की बच्ची सोए हुए थे। तभी सुबह करीब चार बजे अचानक उन्हें कुछ जलने की गंध आई। उन्ोंने देखा कि घर में आग लगी है।डॉं. पीयूष ने तुरंत सभी को जगाया और घर के बाहर भागे। बाहर आकर देखा तो घर में चारो ओर आग लग चुकी थी। इसके बाद उ्होंने तत्काल डायल 112 और अग्निशमन विभाग दुर्ग में फोन किया। सूचना पर पहुंची एक दमकल गाड़ी जब आग पर काबू नही कर पाई तो तूरंत दूसरी दमकल गाड़ी को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि इस आगजनी में डॉक्टर पीयूष को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण व का पता लगाया जारहा है।