Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर….रायपुर से रांची लाने के दौरान भागने की कर रहा था कोशिश

रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें अमन साव के ढेर होने की बात सामने आ रही है. पुलिस और गैंगस्टर के बीच यह मुठभेड़ पलामू में हुई है. बताया जा रहा है कि रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साव को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी. इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.  ऐसे में जब अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की. ऐसे में अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया. फिलहाल पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया है. डीआईजी वाईएस रमेश ने घटना की पुष्टि कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *