Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग भिलाई की सड़कों में स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा….पुलिस ने थमाया 10000 का चालान…..

यातायात पुलिस को प्राप्त शिकायत पर दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।

व्यस्तम मार्ग पर चार पहिया वाहन में खडे होकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते वीडियों के आधार पर की गई कार्यवाही।

उक्त वाहन चालक पर 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा एवं श्री सदानंद विन्ध्यराज उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार लापरवाह वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। कल दिनांक को भिलाई के सेक्टर एरिया में चार पहिया वाहन पर खडे होकर लापरवाहीपूर्वक होकर वाहन चलाते हुए वीडियो प्राप्त हुआ था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ACU एवं यातायात के ये निरीक्षक बोधीराम धीरहे एवम एएसआई विनोद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से वाहन क्रं सीजी 04 पीएक्स 1392 के वाहन चालक नूतन कुमार पता भिलाई 03 एवं अन्य साथियों का पतासाजी कर वाहन के चालक को वाहन के साथ ACU कार्यालय बुलाया गया जिस पर यातायात पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181, 66/191, 184, 112/183, 194, 197 के तहत कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपय अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

उक्त वाहन चालक से अन्य ऐसे वाहन चालक जो स्टंट करते हुए वाहन चालन करते है उन्हें ऐसी लापरवाही न करने हेतु अपील कराया गया क्योकि यह स्वयं तथा अन्य के लिए भी खतरनाक है। साथ ही यातायात पुलिस सभी परिजन से अपील करती है कि वे अपने बच्चे को लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने सझाईस दे एवं यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने बतायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *