आज चैंपियन ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया…..अगर मैच हुआ रद्द, तो कौन खेलेगा फाइनल? ये है ICC का नियम
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत की नजर 2013 के बाद से अपनी पहली ICC ODI ट्रॉफी पर कब्जा करने पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया था। अब दुबई में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदला लेने का बेहतरीन मौका है।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और आईसीसी ने नॉकआउट मैचों के लिए इस बार क्या नियम बनाए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद्द तो क्या होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश और ऑस्ट्रेलिया का एक अगल ही रिश्ता रहा है. पिछले दो एडिशन में ऑस्ट्रेलिया के 3 मैच बारिश में धुल गए थे. वहीं, इस बार भी बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया का एक मैच नहीं खेला जा सका था. ऐसे में फैंस के मन में ये डर बना हुआ है कि सेमीफाइनल में भी ऐसा ही कुछ होता है तो कौन सी टीम को नुकसान होगा. बता दें, आईसीसी ने इस बार दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. लेकिन खेल को तय दिन पर ही खत्म करने की पूरी कोशिश की जाएगी. अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रोका जाएगा.
यानी भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच अगर 4 मार्च को पूरा नहीं होगा है तो 5 मार्च को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, डकवर्थ लुईस नियम के तहत नतीजा निकालने के लिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलने होंगे. ग्रुप स्टेज में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 ओवर ही खेलने होंते हैं. लेकिन रिजर्व डे पर भी मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. बता दें, भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही थी. ऐसे में मुकाबले का नतीजा नहीं निकलने पर भारत फाइनल खेलेगा.
IND vs AUS Semifinal: कहां और कब खेला जाएगा सेमीफाइनल
डेट : 4 मार्च, 2025
मैदान : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
टाइम : 2:30 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)
टॉस : 2:00 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)
India vs Australia Semifinal: कहां देख सकेंगे मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला देखना है तो Star Sports Network और Sports18 channels पर आप इसका सीधा प्रसारण को देख सकेंगे. इसके अलावा आप यह मुकाबला JioHotstar की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकेंगे.