DURG BREAKING: ओम सत्यम शिक्षण समिति द्वारा मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी को अभिनंदन मोमेंटो और स्केच भेट
दुर्ग/ ओम सत्यम शिक्षण एवं जन की साय देविकास समिति द्वारा अभिनंदन किया गया । दुर्ग की ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा छत्तीसगढ़ विधान सभा में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी का अभिनंदन मोमेंटो और स्केच भेट किया गया इस अवसर पर केंद्रीय गोंड महासभा धमधा गढ़ अध्यक्ष एम डी ठाकुर सीता राम ठाकुर राजकुमार ठाकुर पन्ना नेताम और दिलीप ठाकुर उपस्थित थे।
विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री राम विचार नेताम और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी जी की गरिमामय उपस्थिति थी