भारती आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग विगत 10 वर्षों से सतत समाज सेवा हेतु समर्पित…..
दुर्ग, भारती आयुर्वेद चिकित्सालय, दुर्ग, प्राकृतिक वातावरण में सर्वसुविधायुक्त 100 बिस्तरों वाला नगर का प्रतिष्ठित चिकित्सालय है, जहां विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद एवं अत्याधुनिक चिकित्सीय शोधों के सामंजस्य से रोगियों का उपचार रियायती दरों पर, भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग के अनुभवी चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम द्वारा पूरे मनोरथ के साथ किया जाता है। चिकित्सालय में आयुर्वेदिक उपचार के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनमे पंचकर्म (वमन, विरेचन, नस्य, बस्ति, शिरोधारा, रक्तमोक्षण) के विशेष उपचार शामिल हैं। साथ ही चिकित्सालय में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा आहार-विहार एवं योग परामर्श स्वस्थ एवं रोगी दोनों प्रकार के व्यक्तियों हेतु उपलब्ध है। शल्य विभाग के द्वारा पाईल्स, फिशर, फिश्च्युला का सफल उपचार पूर्णतः आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति क्षारसूत्र से किया जाता है। मस्से आदि त्वचा संबंधी विकारों के लिए अग्निकर्म चिकित्सा कर उन्हे जड़ से समाप्त किया जाता है।
कायचिकित्सा विभाग में सभी रोगों की चिकित्सा शुद्ध, गुणवक्तायुक्त आयुर्वेद औषधियों से की जाती है। शालाक्य विभाग मे आँख, नाक, कान एवं गले के रोगों का आधुनिक उपकरणों की सहायता से जांच एवं उपचार किया जाता है। स्त्री-प्रसूति एवं बच्चों के रोगों की चिकित्सा के साथ ही प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में बच्चों हेतु स्वर्णप्राशन संस्कार का आयोजन किया जाता है। जीवन -शैली जन्य रोग जैसे मधुमेह, उच्च अथवा निम्न रक्तचाप, मोटापा, अनिद्रा आदि का सफलतापूर्वक उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से साथ ही दर्द संबंधित रोग जैसे- वात, गठिया, फ्रोजन शोल्डर, जोड़ों के दर्द, उदर संबंधित रोगों व सोरेरियासिस, सफेददाग आदि विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार उत्कृष्टता के साथ किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य रोगियों एवं समाज को बिना किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट वाली आयुर्वेदिक चिकित्सा, न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराना है।