बाबा की बारात में शामिल होने खुर्सीपार भिलाई आएंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह……..
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह खुर्सीपार भिलाई आएंगे
दुर्ग 26 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 26 फरवरी 2025 को खुर्सीपार भिलाई आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह शाम 5.15 बजे शंकर नगर रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 6.00 बजे जीरो पाइंट केनाल रोड खुर्सीपार भिलाई पहुंचेंगे। वे यहां पर महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम 6.45 बजे खुर्पीपार भिलाई से कार द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।