Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में दुर्ग जिले के निर्वाचित नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की मुलाकात…..

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में दुर्ग जिले के निर्वाचित नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की मुलाकात

दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा संगठन अंतर्गत आने वाले दुर्ग नगर निगम, अमलेश्वर एवं कुम्हारी नगर पालिका तथा पाटन, उतई, धमधा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश भाजपा कार्यालय पंहुचकर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से सौजन्य भेंट की। दुर्ग नगर निगम महापौर अलका बाघमार, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, अमलेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश भाले, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल और उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू ने अपने-अपने नगरीय निकायों के पार्षदों के साथ संगठन मंत्रियों से मुलाकात की। सौजन्य भेंट के दौरान जिला चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राजेन्द्र कुमार पाध्ये, पाटन चुनाव प्रभारी दिलीप साहू, उतई चुनाव प्रभारी मनोज सोनी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा, कौशल साहू, कमलेश फेकर, धर्मेंद्र सिन्हा, रानी बंछोर, लोकेंद्र ब्रह्मभट्ट, कैलाश यादव, नवीन पवार विशेष रूप से मौजूद रहे।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने महापौर, अध्यक्षों और पार्षदों से कहा कि जनता ने बहुत ही आशा विश्वास के साथ आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है, जनता की सेवा करने में कोई कसर न छोड़ें। अच्छे जनप्रतिनिधि की छवि बनाकर पार्टी को आगे बढ़ाएं।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि जनप्रतिनिधि के पद को सेवा का माध्यम मानकर जनता के बीच काम करें और पार्टी का आधार मजबूत करें।

इस दौरान सभी नगरीय निकायों के पाषर्दगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *