Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का पौधशाला में शैक्षणिक भ्रमण

 

दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा पौधशाला, पी. वी. आर. नर्सरी, करंजा, भिलाई में शैक्षणिक भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत नर्सरी के विभिन्न प्रकार के सजावटी, औषधीय, माँसल, फलदार सब्जियाँ, काष्ठीय एवं अनेक प्रकार के बीज रहित फलों के पौधों के बारे में विद्यार्थियों को प्रायोगिक उद्देश्य से जानकारी प्रदान की गई। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य नर्सरी की कार्यप्रणाली को समझना तथा विद्यार्थियों को आधुनिक वनस्पति तकनीकों एवं कृषि सुधारों से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने नर्सरी में ग्राफ्टिंग की प्रक्रिया, बेहतर पौधों के उत्पादन के लिए नवीन तकनीकों, बीज पैकिंग एवं अंकुरण की प्रक्रिया के साथ-साथ रोग मुक्त पौधे और ड्वार्फ पौधे बनाने की प्रक्रिया सीखी। आयोजन में नर्सरी के संस्थापक विपुल परमार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्राध्यापकगण डॉ. आकांक्षा जैन, युक्ति नोन्हारे, रोशन नोन्हारे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *