Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

भिलाई में बाबा की बारात: 26 फरवरी को निकलेगी सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी बारात, देशभर की झांकी निकलेगी……

भिलाई में बाबा की बारात: 26 फरवरी को निकलेगी सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी बारात, देशभर की झांकी निकलेगी

– प्रदेशभर के गणमान्य राजनेता होंगे शामिल

– प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल व डीजीपी को न्यौता…

– प्रदेशभर में ही 30000 से ज्यादा आमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं

– 26 को ढलती शाम से सुहानी रात तक होंगे कई आयोजन

भिलाई। इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। कुछ घंटें ही शेष है बाबा की बारात में शामिल होने के लिए। तैयारी जोरों से चल रही है। 26 फरवरी की शाम से लेकर रात तक आयोजन होंगे। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि, लोगों में भारी उत्साह और उमंग। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की महिलाएं कार्ड बांटने के लिए डोर-टू-डोर पहुंच रही हैं। जिन्हें देख लोगों में उमंग और उत्साह दोनों है। समिति की महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग इलाकों में आमंत्रण कार्ड देना शुरू कर दिया है। खुर्सपार इलाके में कार्ड वितरण किया गया। जोन-1, जोन-2, जोन-3 इलाके के घर-घर और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बाबा की बारात का आमंत्रण दिया गया है। आयोजक दया सिंह ने बताया कि, खुर्सीपार भिलाई इलाके के सभी वार्डों में आमंत्रण कार्ड दिया जा रहा है। उसके बाद कैंप, टाउनशिप, सुपेला, आकाशगंगा, नेहरू नगर, स्मृतिनगर, दुर्ग, भिलाई-3 चरोदा, कुम्हारी, पाटन, उतई, अहिवारा समेत आसपास इलाकों में कार्ड वितरण किया।

बाबा की बारात के लिए मांगलिक कार्यक्रम का शेड्यूल
वर पक्ष:
– बारात प्रस्थान: सुबह 11.30 इंदिरा नगर हथखोज से बारात प्रस्थान होगी
– पाणिग्रहण संस्कार: रात्रि शुभ लब्ग्न में

वधु पक्ष:
– बारात स्वागत- रात्रि 8.30 बजे
– विदाई-: तारों की छांव में

– स्नेह संध्या एवं प्रीतिभोज: बुधवार 26 फरवरी 2025 को स्वर्णिम पल-ढलती शाम से सुहानी रात तक
– प्रांगण: दुर्गा मैदान जोन-2 खुर्सीपार, भिलाई

23 को संगी संध्या शहनाज अख्तर भजन सम्राट की प्रस्तुति रहेगी l
आयोजन दया सिंह ने बताया कि 23 फरवरी दिन रविवार को संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जोन-2 दुर्गा मैदान में आयोजित होगा। शाम 7 बजे खुर्शीपार भिलाई l

बाबा की बारात में देखने को मिलेंगी ये झांकी…
– आंध्रप्रदेश: श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुती होगी।
– श्री महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल विशेष प्रस्तुती। – केरल प्रदेश- हनुमान भगवान का विशाल रुप, हंश पक्षी नृत्य डांस 2 लोगों द्वारा, शिव भगवान बूढ़ा नृत्य टीमों द्वारा होगा।
– छत्तीसगढ़- भजन सम्राट दूकालु यादव की संगीतमय प्रस्तुती।- जबलपुर द्वारा ग्यारह विशाल झांकीयाँ भोले बाबा के दुल्हे के रुप मे दर्शन, समुन्द्र मंथन करते हुए देव दानव।
– बस्तर का कोया नृत्य की 40 लोगों के टीम द्वारा प्रस्तुती होगी। – प्रकाश वैष्णव आर्ट राजनांदगांव व चिखली द्वारा भोलेनाथ द्वारा विषपान करते हुए नीलकंठ स्वरुप मनमोहक झांकी होगी।
– कृष्ण नरकासुर वध 35 फीट की झांकी, पताल लोक में नाग लोक का प्रनमोहक श्य, नरसिंग अवतार की विशाल झांकियां, राम दरबार कृष्णलीला, गणेश जी ठारा शुभ लाभ का जन्मदिवस मनाते हुए अदृभुमत दृश्य। – बस्तर की भव्य मनमोहक झांकी
– छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से 21 झांकिया जिसमें 4000 से ज्यादा लोग राम रावण, विभीषण, भुत, पिसाच, राक्षसगण ठारा बाबा की बारात में नाचते गाते मनमोहक दृश्य झांकी स्वरुप। – पावर जोन डी.जे. (राजनांदगांव वाले), हर्ष डी.जे., शारद डी. जे., कुलवंत डी.जे., धन्‍नु बैण्ड धमाल पार्टी, शारद बैण्ड, दुर्गा बैण्ड पार्टी एवं राजस्थान के आतिशबाजी की विशेष प्रस्तुती।
– उत्तर प्रदेश की अखाड़ा की टीम, पंजाब से भांगड़ा की टीम उपस्थित रहेगी।- धन्‍नु धुमाल नंदी स्वरुप विशाल बैंड, भिलाई, श्री निवास बैंड एण्ड धुमाल l
– प्रेसवार्ता मे मुख्य राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, विजेंद्र मिस्र, प्रशांत कुमार, गौरव गोरघाटे ,रंजीत सिंह ढिलन,प्रदीप सोनी, रोकी साहू, बेनू साहू, आशीष चंद्राकर, प्रदीप वर्मा संतोष चौहान, ओम प्रकाश सिंह ,श्रीधर राव रहे l हर हर महादेव l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *