DURG BREAKING: भारती विश्वविद्यालय का कोनारी एवं पीसेगांव में अंधविश्वास उन्मूलन अभियान
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्रामों में अंधविश्वास उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत गोदग्राम प्रेसगांव में जानचौपाल लगाकर ग्रामीणों को अंधविश्वास, भूत-प्रेत, जादू-टोना, तंत्र-मंत्र आदि के प्रति तर्कशील एवं वैज्ञानिक विचारधारा का प्रयोग करते हुए, इसके जाल में न फंसने एवं ग्रामीण समाज को सतर्क एवं जागरूक करने हेतु उनसे सहयोग मांगा गया। इस संदर्भ में ग्राम पीसेगांव ग्राम सचिव रश्मि सिंह राजपूत के साथ पंचायत भवन में बैठक का भी आयोजन किया गया।
गोदग्राम कोनारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु अंधविश्वास उन्मूलन पर विशेष व्याख्यान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा समस्त प्रकार के अंधविश्वासों के प्रति सतर्क रहने तथा इनके अंधानुकरण से बचने की सीख दी गई। बच्चों को तर्क बुद्धिवाद एवं वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य के महत्व को समझाया गया जिससे वे अंधविश्वास के चंगुल में न फंसे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आयोजन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोनारी के प्रधानाचार्य श्री के. एस. देवांगन, रॉलिक बेंजामिन दास, स्वयंसेवक कोनाल सेन एवं लोकेंद्र मारकंडे आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।