भिलाई में शेयर बाजार के नाम पर धोखाधडी….वर्षो से फरार आरोपी पकड़ाया
सुपेला पुलिस की सक्रियता से शेयर के नाम पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधडी करने वाला वर्षो से फरार आरोपी पकड़ाया
दिनांक 08.06 2020 को परिवादी श्री प्रणय कुमार गांगुली पुत्र श्री प्रफुल्ल कुमार निवासी मकान नम्बर 8 सडक नम्बर 05, स्टील कॉलानी नेहरू नगर ने पुलिस थाना सुपेला जिला दूर्ग छत्तीसगढ़ पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.01 2019 में एशियन पेन्ट कम्पनी में त्ज्। ज्ैत् क्।त्ैभ्।ॅ मुम्बई से प्रार्थी से पत्राचार किया गया था चुकि प्राथी कानपुर से भिलाई आकर रहने लग जिस कारण समयावधि में पत्र नहीं मिल सका। जिसका फायदा उठाकर आरोपी विमल कुमार शाह ने कुटरचित दस्तावेज के माघयम से शेयर को अपने नाम करवाने हेतू आरओसी जयपुर के माध्यम से विमल कुमार शाह ने स्थानान्तरण हेतू 70 लाख शेयर खरीदना बताकर स्थानान्तरण हेतू प्रकरण पेश किया है जबकि प्रवण कुमार गांगुली को किसी प्रकार से रकम किसी भी माध्यम से नहीं दी गई। प्रकरण में शेयर संचालक बदलने से संबंधित दस्तावेज पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हुये है कि रिपोर्ट पर अपराध नम्बर 348/2020 धारा 420.467.468.471 भा०द०स० पुलिस थाना सुपेला जिला दूर्ग छत्तीसगढ़ पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी वर्ष 2020 से फरार चल रहा है कि आरोपी बिमल कुमार साह ने कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के माध्यम से कुल 70 लाख रूपये की शेयर जिसकी वर्तमान कीमत 2 करोड 75 लाख रूप्ये की है खरीदी करना बताकर आर.टी.ए के पास आर.ओ.सी के माध्यम से दस्तावेज पेश किया जिसे पकडने 03 बार जा चुके है।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा सक्रियता का परिचय देते हुये आरोपी बिमल कुमार साह पिता रमेश चंद्र साह उम्र 61 सा0 10/61 मानसरोवर कालोनी जयपुर राजस्थान जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को आज दिनांक 14.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि मनीष बाजपेयी, प्र.आर. मोहित तिवारी, आर. गौरव पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्र धारा आरोपी का नाम
348/2025 420,467,468,471 भादवि बिमल कुमार साह पिता रमेश चंद्र साह उम्र 61 सा0 10/61 मानसरोवर कालोनी जयपुर राजस्थान