CG BREAKING: बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…..12 नक्सली ढ़ेर….
रविवार की सुबह नक्सलियों की नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर DRG और STF के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों को सवानों ने मार गिराया है. नेशनल पार्क इलाके में अभी भी मुठभेड़ चल रही है. हालांकि, मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी सामने नहीं आई है. वहीं, सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को ऑटोमेटिक हथियार समेत कई हथियार बरामद करने की खबर है.
मुठभेड़ में अब तक 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ मुठभेड़ जारी है।