Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव: गरीब-मजदूरों और महिलाओं की आवाज बनने वाली दुलारी साहू को लखोली बैगापारा से कांग्रेस ने फिर दिया मौका

राजनांदगांव।कांग्रेस ने राजनांदगांव नगर निगम के लिए पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया। इस सूची में सबसे खास नाम दुलारी साहू का देखने को मिला। कांग्रेस ने जनता की डिमांड पर दुलारी साहू को फिर से प्रत्याशी बनाया है। दुलारी साहू दो बार की पार्षद और एमआईसी मेंबर हैं। उनके द्वारा वार्ड में किए गए कार्यों को देखते हुए और जनता की मांग को देखते हुए दुलारी साहू को मैदान में उतारा है। दुलारी साहू की पहचान सरल, सहज और मिलनसार के रूप में है। वे दिनभर वार्ड में घूमकर लोगों की समस्या सुनती हैं। इसीलिए जनता ने उन्हें दो बार चुना और पार्टी ने तीसरी बार प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *