CG BREAKING: राजनांदगांव में शहीद वीर रामाधीन गोंड शहादत दिवस आयोजित, डॉ रमन सिंह द्वारा समाज सेवक सम्मानित
राजनादगांव / राजनादगांव स्थित पद्मश्री गुहा राम निर्मलकर आडिटोरियम में शहीद वीर रामाधीन गोंड शहादत दिवस आयोजित हुआ।
आयोजक जिला आदिवासी गोंड महासभा एवम अखिल भारतीय विकास परिषद जिला राजनादगांव के तत्वाधान में शहादत दिवस कार्यक्रम डॉ रमन सिंह अध्यक्ष छ ग विधान सभा के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जाति , जनजाति मोर्चा एम डी ठाकुर एवं नीलकंठ गढ़े जिलाध्यक्ष जी एवं अ भा वि परिषद राजनादगांव के द्वारा हुआ विदित हो कि शहीद वीर रामाधीन गोंड अंग्रेजों से समझौता के बजाय सीने में गोली खाना पसंद किए। शहीद रामाधीन सदा देश हित में रहे सीधे सहज सरल इनकी विशेषता थी समाज के पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथि के द्वारा शहीद वीर रामाधीन की गाथा और शौर्य की जानकारी दी गई और आज के परिपेक्ष्य में समाज की प्रगति उपलब्धि और विकास पर प्रकाश डाला गया समाज के प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य क्षेत्र से आमंत्रित उल्लेखनीय रचनात्मक और मूल्यवान सेवा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानित हुए इस तारतम्य में दुर्ग जिला चिकित्सालय के जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर को उल्लेखनीय सेवा रचनात्मक कार्य और मूल्यवान सकारात्मक सहयोग के लिए मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह जी अध्यक्ष छ ग विधान सभा के द्वारा सम्मान किया गया साथ ही केंद्रीय गोंडवाना समाज के सलाहकार सीताराम ठाकुर पन्ना नेताम भी समाज के लिए सक्रिय और समर्पण के लिए सम्मानित हुए इस अवसर पर विशेष आमंत्रित पूर्व मेयर और सांसद मधुसूदन यादव थे समाज के प्रवक्ता विष्णु ठाकुर समाज के सम्मानित सदस्य आदि की गरिमामय उपस्थिति थी इस अवसर पर विशेष रूप आमंत्रित शहीद वीर रामाधीन के नवासा उपस्थित थे