CG BREAKING: डिप्टी कलेक्टर का बेटा डेम में डूबा, दोस्तों के साथ घूमने आया था यहां
रायगढ़–रायपुर। रात में अपने दोस्तों से मिलने टीपा खोल डेम में पहुंचा डिप्टी कलेक्टर का बेटा अचानक संतुलन बिगडऩे से पानी में गिरने से डूब गया. मृतक जॉय लकड़ा के शव को देर रात तक खोजने का प्रयास किया, लेकिन सुबह जाकर बचाव दल शव को ढूंढ पाया. कोतरा रोड पुलिस मामले में जॉय लकड़ा के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है.