दुर्ग चुनावी दंगल: क्या पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल वार्ड 45 से लड़ेंगे पार्षद चुनाव ?
दुर्ग शहर का मेयर सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला होने के बाद दुर्ग में चुनाव का माहौल बदल गया है। महापौर बनने का ख्वाब लेकर बैठे कई नेताओं के चेहरे में उदासी छा गई तो कई नेताओं के चेहरे में ख़ुशी छा गई , पिछ्ले चुनाव में धीरज बाकलीवाल वार्ड 32 से पार्षद चुनाव लड़ कर महापौर चुन कर आए थे तो कही न कही इस बार माना जा रहा है कि अपने निवास स्थान वार्ड 45 से चुनाव लड़ जनता के बीच और राजनीति में अपने आप को बनाए रखने का एक रास्ता हो सकता है अगर चुनाव लड़ते है और जीत मिलती है तो सभापति या नेता प्रतिपक्ष जैसे पद को मिलने की सम्भावना हो सकती है , अब ये देखना होगा कि पार्टी टिकट देती है या नहीं या धीरज चुनाव लड़ते है या नहीं