Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

दुर्ग साइंस कॉलेज के कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अतिथि व्याख्यान का आयोजन…….

दुर्ग: शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिनांक 21/01/2025 को PM- USHA 2.0 मद के अंतर्गत “Deep Learning and its application ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सनतकुमार साहू ने अतिथि अतिथि वक्ता डॉ प्रशांत ताम्रकार, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय दुर्ग, का स्वागत किया एवं श्री दिलीप कुमार साहू, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर(CS) ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। अतिथि वक्ता डॉ प्रशांत ताम्रकार ने आर्तिफिशिय इंटेलिजेंस, डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । डॉ. ताम्रकार ने विभिन्न क्षेत्रो में आर्तिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की उपयोगिता के बारे जानकारी दी। उन्होंने चर्चा की कैसे ये तकनीकें डेटा विश्लेषण, पैटर्न पहचान, और निर्णय निर्माण प्रक्रियाओं के लिए उपयोग हो रही हैं, जो विभिन्न क्षेत्रो में प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अतिथि वक्ता अपने व्याख्यान के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के शंकाओं का निराकरण किया तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम मे विभाग के अतिथि व्याख्याताओं डॉ प्रतिभा वर्मा, श्री जयनेंद्र श्रीवास, राधिका साहू, अम्बे साहू, मेघराज सोनी, शिप्रा प्रधान एवं लक्ष्मण देवांगन के साथ ही लगभग 85 विद्यार्थी उपस्थित हुये। कार्यक्रम के अंत में विभाग के डॉ. लतिका ताम्रकार, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर(आईटी) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *