Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

भिलाई ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्धा को रौंदा….

भिलाई। फोरलेन सड़क पर भिलाई-3 के सिरसा गेट चौक में आज दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका ललिता बाई सोनवानी पति पति गेंदालाल सोनवानी (69 वर्ष) भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्ड 37 सिरसा कला की रहने वाली है। भिलाई-3 पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ललिता बाई सोनवानी कुछ दिन पहले अपने नातिन के घर डोंगरगढ़ गई हुई थी। आज दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास वह रिश्तेदार महिला के साथ डोंगरगढ़ से वापसी करते हुए सिरसा गेट चौक पर बस से उतरकर गांव जाने सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान ओद्योगिक क्षेत्र हथखोज से गौरव पथ होकर रामपुर की तरफ जा रही ट्रक सीजी 07 सीके 9255 ने सिरसा गेट चौक पर मुड़ते समय ललिता बाई सोनवानी को चपेट में ले लिया। साथ में मौजूद रिश्तेदार महिला यह देखकर ट्रक रोकने शोर मचाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला ट्रक के पिछले पहिए से घसीटती हुई लगभग 30 फीट आगे निकल चुकी थी। सूचना मिलते ही भिलाई-3 पुलिस के साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। हाइवे पेट्रोलिंग 3 में तैनात आरक्षक नरेंद्र पात्रे 1753 और प्रकाश सूर्यवंशी 1764 ने महिला को ट्रक के नीचे से उठाकर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *