श्री कृष्ण भक्तों के लिए खुश खबरी….शहर में राधा कृष्ण मंदीर का होने वाला है प्राण प्रतिष्ठा
श्री कृष्ण भक्तों के लिए खुश खबरी. शहर में राधा कृष्ण मंदीर का होने वाला है प्राण प्रतिष्ठा आर्य नगर दुर्ग में दिनाँक 16,17,18 जनवरी को भव्य समारोह. मंदीर का निर्माण शिव शक्ति इंफ्रेस्ट्रॅक्टर रिसाली भिलाई ने किया
कंपनी के संचालक ने जानकारी दिया की मन्दिर कृष्ण जी के भक्ति के थीम में बना है
यहाँ पर राधा कृष्ण मन्दिर मुख्य मन्दिर है साथ में शिव मन्दिर हनुमान मन्दिर भी बना है
समिति से हितेंद्र तन्ना ईश्वर सोनी रमेश पटेल विनय सोनी अनिल कनौजिया का सहयोग प्राप्त हुआ
आदित्य सराफ ने बताया कृष्ण जी की कृपा से मंदीर का ड्रॉ इंग से ज्यादा सुंदर मन्दिर बनने पर लग रहा है
ये टीम वर्क के चलते पूरा हो पाया