दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

भूपेश सरकार की नवीन मछुवा नीति का मछुआरा समुदाय पुरजोर विरोधी करती है …पूनमचंद सपहा

शिवनाथ संवाद।। भूपेश सरकार की नवीन मछुवा नीति का मछुआरा समुदाय खासकर धीवर ढीमर केवट निषाद पुरजोर विरोध करती है चूंकि ये नवीन मछुवा नीति समाज विरोधी है सामाजिक नागरिको के अधिकारो को हनन करने वाली है जब से नवीन मछुवा नीति का ड्रॉप केबिनेट से पारित हुआ है मछुआरा समाज इनका अपने अपने प्रयासों से विरोध दर्ज करवा रही है सामाजिक मंच के माध्यम से भी मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जा चुका है राज्य के महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन सौपकर नवीन मछुवा नीति के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है साथ ही साथ भूपेश राज्य सरकार पोषित मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद जी को लिखित ज्ञापन देकर मौखिक तौर पर सामाजिक व मछुवा सहकारी सोसायटी के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका ..किंतु राज्य सरकार व मछुवा कल्याण बोर्ड की मंशा अभी तक मछुवा समाज की मांग को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी से अपने राजनीति इच्छा की पूर्ति के लिए मछुआरा समुदाय की हक को मार कर नीति बनाई है हमारी मांग और अधिकार की इस लड़ाई को लड़ने के लिए छतीसगढ़ मछुआरा समुदाय धीवर ढीमर केंवट निषाद कमर कस चुका है अगर राज्य सरकार नवीन मछुवा नीति में संशोधन या परिवर्तन नहीं करती है तो अपने हक अधिकार के लिए उग्र आंदोलन धरना देकर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *