Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित हुए दिलीप ठाकुर

DURG: मदर टेरेसा सम्मान से दिलीप ठाकुर सम्मानित हुए। सिविल लाइन स्थित गोंडवाना भवन में उपासना फाउंडेशन और धरती के बीज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मदर टेरेसा सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाशाली विभूतियां का मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित किया गया कला साहित्य सांस्कृतिक और समाज में सक्रिय जुझारू और समर्पित सेवा और रचनात्मक कार्य करने वाले उल्लेखनीय हुए इस श्रृंखला में जिला चिकित्सालय के आजीवन सदस्य सत्य साई सेवा समिति के जिला मेडिकल इंचार्ज सम्मानित हुए उनको मदर टेरेसा सम्मान पर ओम शिक्षण समिति सत्यम शिवम सुंदरम समिति सत्य साई सेवा समिति जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं सम्मानित सहयोगियों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया. प्रायोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी थे इस कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में रत्ना नामदेव।सीताराम ठाकुर डॉ मानसी गुलाटी सु श्रीपायल जैन आदि की गरिमामय उपस्थिति थी कार्यक्रम संचालन सुबीर सेन जी के द्वारा हुआ विदित हो कि उपासना फाउंडेशन और धरती के बीज संस्था द्वारा ये मदर टेरेसा सम्मान 24 वा कार्यक्रम हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *