Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग डिपरापारा तालाब में पचरीकरण, ई- रिक्शा में बैठकर निरिक्षण करने पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव

दुर्ग। डिपरापारा वार्ड 39 में तालाब किनारे चल रहे पचरीकरण कार्य का विधायक गजेन्द्र यादव ने ई रिक्शा से निरिक्षण करने पहुँचे। वार्ड के नागरिक राजेन्द्र ठाकुर, गणेश तिवारी, क्रांति गुप्ता, सूरज नानकराव, उज्जवल गुप्ता, लोकनाथ साहू के साथ मौके पर पहुँचे विधायक श्री यादव ने पचरीकरण कर रहे एजेंसी वाले से निर्माण कार्य का फीडबैक लेकर शीघ्र पूरा करने निर्देश दिए ताकी क्षेत्र के नागरिको को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान काम में लगे श्रमिक साथियों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने अपील किये।

विधायक कार्यालय में जनता से भेंट मुलाकात पश्चात् विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्य का निरिक्षण करने लुचकी पारा निवासी कुलदीप कसार के ई- रिक्शा में बैठकर पहुँचे, जिसे देखकर नागरिकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किये और शहर विधायक के इस सहज सरलता से लोग काफी प्रभावित हुए और कहा की आप पहले विधायक है जिससे अपनेपन का भाव जुड़ा है। डिपरापारा वार्ड 39 में मुकुंद भवन चौक के पास तालाब किनारे नहाने और दसगात्र कार्यक्रम हेतु पचरीकरण कार्य करने स्थानीय नागरिको की लंबित मांग थी जिसे विधायक गजेन्द्र यादव ने पूरा किये। निर्माण कार्य शुरू होने वार्ड के नागरिको की मांग पूरी हुई और उन्होंने विधायक गजेन्द्र से कार्य का निरिक्षण करने आग्रह किये थे। इस दौरान विधायक गजेन्द्र यादव ने मौके पर उपस्थित एजेंसी वालों से पचरीकरण ढलाई में सीमेंट व रेत की मात्रा तथा निर्माण सामग्री की जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गुलाब वर्मा, परदेशी पटेल, उमेश यादव, संदीप भाटिया, धर्मदास रात्रे, दीपक चोपड़ा, किशोर अहिरवार, रमेश श्रीवास्तव, अनिकेत यादव, राहुल दीक्षित उपस्थित रहे।
श्रमिक साथियों से मुलाकात –
डिपरापारा में निरिक्षण के दौरान विधायक गजेन्द्र यादव ने श्रमिक साथियों से मुलाकात किये। श्रमिकों से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड बनाने को लेकर जानकारी लिए उन्होंने ठेकेदार को मजदूरों के कार्य का भुगतान सही समय में करने कहा तथा सभी श्रमिकों का जीवन बीमा कराने कहा। विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन में श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओ की जानकारी देते हुए लाभ लेने अपील किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *