CG BREAKING: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं। दोनों जवानों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा देने के लिए ये निकले थे। इसी दौरान बम फटा और 2 जवान जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना कोहकमेटा थाना के तोके गांव की है। यहां सड़क निर्माण किया जा रहा था, जिसके चलते जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। यहीं नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट किये थे, जिसकी चपेट में दोनों जवान आ गए।