Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग में मनमोहन मिष्ठान भंडार में चोरी करते CCTV मे कैद हुआ चोर

आरोपी द्वारा दुकान के ग्रिल को काटकर चोरी का प्रयास,

आरोपी पुलिस की गिरफ्त,

आरोपी के कब्जे से जप्त किया एक पीला रंग का नायलोन रस्सी करीब 12 फीट, एक नग पेचकश बोल्ट खोलने वाला, दो नग लोहे का रिच

प्रार्थी महेन्द्र कश्यप पिता हरिलाल कश्यप उम्र 57 साल निवासी वार्ड नं0 33 ब्राम्हण पारा दुर्ग थाना कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग द्वारा दिनांक 11.12.2024 को थाना कोतवाली दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरा सदर बाजार दुर्ग में मनमोहन मिष्ठान भंडार नाम से होटल है जिसमे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तथा सीसीटीवी कैमरा अपने घर के मोबाईल से कनेक्ट किया गया है, कि आज दिनांक 10.12.2024 को रात्रि करीब 11.30 बजे खाना खाकर घर मे टीवी देख रहा था, उसी समय मेरा लड़का अर्पित कश्यप ने मुझे बताया है कि मोबाईल में दिख रहा है कि दुकान के छत से एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छत के ग्रिल को काटकर रस्सी बांधकर दुकान में घुसकर चोरी कर रहा है फिर मैं अपने लड़के व आसपास के लोगो के मदद से दुकान पर गया जो अज्ञात चोर को ढुढ़ने का प्रयास किया गया जो नहीं मिला है बाद में छत के ऊपर में अज्ञात आरोपी का आधार कार्ड जिसका नंबर 396253626106 तथा पेन कार्ड जिसका नं. ईसीएफपीजी 0016 एम है, जो ग्रीश कुशवाह पिता रामसनेही अगोधा फरिया फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से है मिला है कि रिपार्ट पर थारा सदर के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल में मिले आधार कार्ड जिसका नंबर 396253626106 तथा पेन कार्ड जिसका नं. ईसीएफपीजी 0016 एम के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया जो मुखबीर की सुचना पर आरोपी ग्रीश कुशवाह पिता रामसनेही कुशवाह उम्म्र 22 साल निवासी अगौधा, थाना फरिहा, जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) को पकड़ा गया है जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक काला रंग के बैग के अंदर रखे एक पीला रंग का नायलोन रस्सी करीब 12 फीट, एक नग पेचकश बोल्ट खोलने वाला, दो नग लोहे का रिच को जप्त किया गया है कि आरोपी के खिलाफ अपराध सबुत पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है, आरोपियो को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में सउनि पूरन दास, आरक्षक अलाउद्दीन शेख, सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीः- ग्रीश कुशवाह पिता रामसनेही कुशवाह उम्र 22 साल निवासी अगौधा, थाना फरिहा, जिला

फिरोजाबाद (उ.प्र.)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *