Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: सिंधिया नगर को मिली बैडमिंटन कोर्ट की सौगात, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं पार्षद अरुण सिंह ने किया लोकार्पण: -शहर का सबसे बेहतर ओपन बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण कर किया सिंधिया नगर के खेल प्रेमिया के हवाले

दुर्ग/ 13 दिस0 2024 नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत वार्ड 21 सिंधिया नगर के समीप सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं स्थानीय पार्षद अरुण सिंह द्वारा किया गया। बता दे कि बैडमिंटन कोर्ट पार्षद निधि से 6 लाख और महापौर निधि से 4 लाख की लागत से निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर सिंधिया नगर के वरिष्ठजनों तथा वार्डवासियों द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी दीपक साहू,भोला महोबिया का स्वागत किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया की निगम के वार्ड 21 में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और खेल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ये पहल की गई है।उन्होंने वार्डवासियों को इस अवसर पर बधाई दी और खेल को प्रोत्साहन देने हेतु पार्षद अरुण सिंह के प्रयास की सराहना की।

वार्ड 21 की पार्षद अरुण सिंह ने बताया की इस सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण महापौर एवम पार्षद निधि को मिलाकर 10 लाख की लागत से किया गया है,जो सिंधिया नगर में खेल सुविधाओं के लिए किया गया है।पार्षद के प्रयास से पहले भी इंडोर स्टेडियम 60 लाख से निर्माण की लागत से बनाया जा चुका है।जिससे से सिंधिया नगर क्षेत्र वासियों को लाभ मिल रहा है।क्षेत्र वासियों द्वारा सिंधिया नगर ने एक ओपन डोर स्टेडियम की मांग थी।जिससे आज लोकार्पण कर उनकी मांग को पूरा किया गया है।

खेल सुविधाओं के लिए कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया था। उन्होंने बताया जिससे वार्ड के बच्चे व युवा इस कोर्ट का भरपूर लाभ उठा सकते है।

इस सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ी रात में भी खेल का अभ्यास कर पाएंगे,वार्ड पार्षद अरुण सिंह तथा वार्डवासियों ने महापौर धीरज बाकलीवाल को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया। खेल प्रेमियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट से खेल और स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही, इसे अन्य खेल गतिविधियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

महापौर धीरज बाकलीवाल और पार्षद अरुण सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में खेल और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह एक सकारात्मक कदम है।

सिंधिया नगर के निवासियों में दिखा उत्साह:महापौर कहा कि इस प्रकार की सुविधाएं बच्चों और युवाओं को खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगी।इस अवसर पर आयुष शर्मा,राकेश गोलू जैन राजेंद्र मालवीय,विनय कुमार गुप्ता,एसके जोशी,आर सी साहू,तिवारी,विश्वकर्मा,मनोज नायक, नायर,ललित देवांगन एल डी मित्तल,नरसिंह ठाकुर,राकेश श्रीवास्तव,बीपी चंद्राकर,पांडे, भाकरे, बड़ौडे, कुलदीप,वगमभरे,नाकतोड़े,प्रवीन सरकार असीम कुमार सरकार,प्रभु कुमार श्रीवास्तव,शिवकुमार निषाद तरुण नाग,झा के अलावा हिमांशु शुक्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *