CG BREAKING: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट: 17 दिसम्बर को वार्डों का आरक्षण
नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 17 दिसम्बर को
उत्तर बस्तर कांकेर, 12 दिसम्बर 2024: नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत निर्वाचन 2024 (नगर पंचायत नरहरपुर को छोड़कर) हेतु जिले के नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण विहित प्राधिकारी कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। इस दौरान विहित प्राधिकारी द्वारा नगरपालिका परिषद कांकेर के 21 वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, अन्तागढ़, चारामा और नगर पंचायत पखांजूर के 15-15 वार्डों हेतु आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।