दुर्ग जैन मंदिर रोड डॉ. तिवारी क्लिनीक के सामने दुर्ग में आम लोगो को धारदार तलवार लहराकर डरा धमका रहा था….आरोपी गिरफ्तार..
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही,
> जैन मंदिर रोड डॉ. तिवारी क्लिनीक के सामने दुर्ग में आम लोगो को धारदार तलवार लहराकर डरा धमका रहा था,
पुलिस ने मौके पर आरोपी को किया गिरफ्तार,
आरोपी के कब्जे से जप्त किया धारदार तलवार,
-0000
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति.
पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में अवैध कारोवार एवं गुण्डा बदमाश असामजिक तत्वों के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु टीम गठित कर पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सार्वजनिक स्थान जैन मंदिर रोड डॉ. तिवारी क्लिनीक के सामने दुर्ग में एक व्यक्ति धारदार तलवार रखकर लहरा रहा है और आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद ढीमर पिता बुधारू ढीमर उम्र 19 साल निवासी सरस्वती नगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार तलवार को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। मामले में अपराध क्रमांक 625/2024 थारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि किरेन्द्र सिंह प्र.आर. सुनील सोनी, चेतन साहू, राधेलाल चंद्राकर, आरक्षक संजीव सोनी की भूमिका रही।
नाम आरोपीः- विनोद ढीमर पिता बुधारू ढीमर उम्र 19 साल निवासी सरस्वती नगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)