सिकल सेल संगवारी ने जिला चिकित्सालय दुर्ग के कार्यरत स्टाफ नर्स प्रभारी एवं स्टाफ नर्सों को दिया प्रशिक्षण
राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मुलन मिशन के तहत जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल संगवारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं| सिकल सेल मरीजो को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सिकल सेल संगवारी पहल द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग के कार्यरत स्टाफ नर्स प्रभारी एवं स्टाफ नर्सों को सिकल सेल बिमारी – जांच निदान एवं प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया| मास्टर ट्रेनर डॉ. बैद्यनाथ देवनाथ ने नर्सों को मरीज को होने वाले सिकल सेल जटिलताओं में मरीजों के देख – भाल एवं सावधानियों पर विस्तृत चर्चा किये|
प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू, अस्पताल सलाहकार डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, मास्टर ट्रेनर डॉ. बैद्यनाथ देवनाथ,मेट्रन सी. आर. वासनिक,सभी स्टाफ नर्स प्रभारी वार्ड से एक -एक स्टाफ नर्स , संगवारी से सुश्री गीता एक्का, प्रवीण कुमार, धरमीन तुरकाने एवं श्री लक्ष्मी चंद उपस्थित थे |