December 4, 2024
Latest:
Trending NewsUncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

बॉयफ्रेंड से तंग आकर एयर इंडिया की महिला पायलट ने की सुसाइट

मुंबई की एक अदालत ने एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की कथित आत्महत्या मामले में गिरफ्तार उसके बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।25 साल की सृष्टि तुली सोमवार को अंधेरी के मरोल इलाके में कनकिया रेनफॉरेस्ट बिल्डिंग में अपने किराए के फ्लैट में मरी हुई मिली थी।

उसके बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित (27) को उसके परिवार की शिकायत के आधार पर मंगलवार को हिरासत में लिया गया।तुली के चाचा ने आरोप लगाया कि आदित्य पंडित अक्सर उसे सार्वजनिक रूप से परेशान और अपमानित करता था।तुली उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और पिछले साल जून से मुंबई में रह रही थी। दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट का कोर्स करने के दौरान उसकी मुलाकात पंडित से हुई थी और उसके तुरंत बाद दोनों के बीच रिश्ता शुरू हो गया था।

प्रदीप मैराले, एसीपी- इस मैटर में उनके जो रिश्तेदार हैं विवेक कुमार तुली रहने वाले गोरखपुर, उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई है, उसके तहत सेक्शन 108 भारतीय न्याय संहिता के अनुसार पवई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया हुआ है। उस केस में उनकी एफआईआर के तहत आदित्य पंडित नाम के एक लड़के को गिरफ्त में लेकर उसको अरेस्ट किया हुआ है। माननीय न्यायालय ने उसको 29 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में दिया हुआ है। उसकी जांच अभी चल रही है। इस केस की जांच पुलिस निरीक्षक गणेश पाटिल पवई पुलिस स्टेशन के कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *