Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगराजनीति हलचललेटेस्ट अपडेट

दुर्ग नगर निगम की बड़ी कार्यवाही: नोटिस का असर नहीं,नाली के ऊपर से हटाया अतिक्रमण

दुर्ग/ 23 नवंबर/नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नबर 56, बघेरा में गांधु नामक द्वारा नाली क्षेत्र के उपर स्थायी / अस्थायी निर्माण कार्य करते हुए नाली क्षेत्र को बंद कर अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था।जिसकी लेकर मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर टीएल शिकायत में भी की गई थी।जिसके आधार पर नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर 56, बघेरा में कार्रवाही स्थल पहुँचकर टीम ने कब्जा मुक्त कर निराकरण किया गया।शनिवार को 56 बघेरा में संतोष पारधी नामक द्वारा नाली क्षेत्र के उपर स्थायी / अस्थायी निर्माण कार्य करते हुए नाली क्षेत्र को बंद कर अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था। जिससे नाली क्षेत्र बाधित हो रही है, उक्त निर्माण कार्य के संबंध में अनावेदक को इस कार्यालय से नियमानुसार नोटिस जारी की गई,परंतु अनावेदक द्वारा निर्माण के संबंध में वैध दस्तोवज इस कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है।

नगर निगम के भवन अधिकारी गिरीश दिवान के मार्गदर्शन में नाली के ऊपर निर्माण को तोड़कर नाली से कब्जा मुक्त किया गया।कार्रवाही के मौके पर सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मन्नी मनहरे,उमेश पात्रे सहित पुलिस बल मौजूद रहें।कार्रवाही के दौरान अधिकारी द्वारा अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा नाली के ऊपर कब्जा कर अतिक्रमण करते पाया गया तो जुर्माना की कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *