Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

Online Alert : लिंक पे क्लिक करते फोन होजाएगी हैक, रखे इन बातों का ध्यान

Ambikapur/ साइबर ठगों द्वारा अब वाट्सएप के माध्यम से एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा मे सेंध लगाई जा रही है। एपीके फाइल डाउनलोड करने वाले उपयोगकर्ता का मोबाइल हैक कर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचाव पर आम नागरिकों को सतर्क रहने एवं साइबर ठगी से बचने के विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जानकारी साझा की है।

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि हालिया दिनों में साइबर ठगों द्वारा वाट्सएप पर बैंक या आधार अपडेट, शादी का निमंत्रण अथवा किसी योजना के नाम पर एपीके फाइल का लिंक भेजा जा रहा हैं, एपीके फाइल को डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है, जिससे ठग फोन के कैमरा, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी तक पहुंच जाते हैं। साइबर ठगों द्वारा ऐसे फाइल वाट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर अथवा ग्रुप में इन एप को भेजा जा रहा है।

ठगों द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर वे आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इससे ठग मोबाइल का पूरा एक्सेस पा जाते हैं और आपकी निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि निजी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले ठग एपीके फ़ाइल,लिंक के माध्यम से वाटसएप को हैक करते हैं।

ये सावधानियां जरूरी

  1. फोन की आटोमैटिक डाउनलोड बंद रखें, फोन में आटोमेटिक डाउनलोड का विकल्प बंद कर दें।
  2. किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें।
  3. अपने वाटसएप को हमेशा टू- स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।
  4. यदि गलती से डाउनलोड हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *