Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

दुर्ग-भिलाई में थम नहीं रहा कटर बाजी: छावनी थाना पुलिस द्वारा कटर बाजों पर की गई कार्यवाही

Bhilai: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विकाश चौधरी के लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि रवि प्रजापति और सुभान सोनी नाम के लड़कों द्वारा मामूली झगड़ा लडाई की बात को लेकर उसके भाई अनिकेत चौधरी पर कटर से पीठ में प्राण घातक चोट पहुंचाया है. सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर थाना छावनी में अपराध क्र 543/24 धारा 109,3(5)bns दर्ज कर प्रकरण के आरोपी पता तलाश हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल आरोपी का घर पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया. जो दो घंटे के भीतर ही एक आरोपी को छावनी से एवं एक आरोपी को हथ खोज जामुल से पकड़ा गया. आरोपी रवि पकड़ाने के पश्चात पुलिस से गाड़ी से कूदकर भागने प्रयास कर रहा था जिसके नाली में गिरने से उसके दाहिने पैर में चोट लगा था. आरोपियों से पूछताछ बाद उनको गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह , विजय शुक्ल, आरक्षक जीत नारायण , त्रिलोक भाटी, सुनील वर्मा, धर्मेंद्र सिंह,मेहताब अहमद का विशेष योगदान रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *