Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

श्रीमती रुचि ताम्रकार को मिली पीएचडी की उपाधि


दुर्ग / 04/09/2024: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय उतई दुर्ग छत्तीसगढ़
शोध केंद्र भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दुर्ग की स्कॉलर श्रीमती रुचि ताम्रकार जो की संजय रुंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोहका कुरूद रोड भिलाई में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है उन्होंने “एन एनालिटिकल स्टडी ऑन कांटामिनेशन ऑफ पेस्टिसाइड इन फ्यू वेजिटेबलस ऑफ दुर्ग भिलाई रीजन” विषय पर पीएचडी की उपाधि सफलता पूर्वक प्राप्त की है।

यह शोध डॉक्टर श्रीमती सुमिता नायर,एसोसिएट प्रोफेसर भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के मार्गदर्शन पर पूरा हुआ है।
श्रीमती रुचि ताम्रकार, पिता स्व श्री लल्ला सिंह ताम्रकार, शिक्षक नगर दुर्ग की सुपुत्री एवं स्व श्री कृष्ण कुमार ताम्रकार, न्यू कॉलोनी गया नगर दुर्ग की पुत्रवधू व दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आनंद कपूर ताम्रकार की धर्मपत्नी है ।
श्रीमती रुचि ताम्रकार अपने इस शोध के लिए भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दुर्ग एवं संजय रुंगटा कॉलेज इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोहका भिलाई के अपने प्राचार्य, प्राध्यापकगण, स्टाफ सदस्य, तथा अपने परिवार के सदस्यों को जिनके सहयोग और समर्थन से यह सफलता संभव हो पाई है उन्हें वह विशेष धन्यवाद देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *