CG BREAKING: देर रात भिलाई 3 थाना में बवाल, भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर……
भिलाई। बीते 24 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके सुरक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार मामले में बड़ा विवाद सोमवार की शाम को हो गया। आरोप है कि भिलाई चरोदा निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर ने मामले में बजरंगदल कार्यकर्ता अमित लखवानी को नगर पालिका के पास स्थित जिम के पास से पकड़कर भिलाई-तीन थाने लाकर पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी। इसकी जानकारी लगते ही भाजपाई भड़क गए और थाने का घेराव कर दिया।
मामले की जानकारी होते ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। स्थिति को देखते हुए अन्य थानों व पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुला लिया गया था।
घटना का सीसीटीवी में पूरा वीडियो कैद हो गया, बाद में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जबरन उसे ले जाया जा रहा है। उधर घटना के विरोध में बजरंग दल के समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गये। आरोप है कि बजरंग दल के दोनों कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के पार्षद और सभापति ने अपहरण किया।
भाजपा और बजरंग दल की कार्यकर्ता थाने पहुंचे। भिलाई तीन थाना क्षेत्र में काफी संख्या में देर रात तक कार्यकर्ता जुटे रहे। विवाद और विरोध के बीच अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।