Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: भिलाई स्टील प्लांट में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, मरच्यूरी के बाहर मृतक के घर, मोहल्ले के लोग नारेबाजी करते रहे

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट में रविवार सुबह 25 अगस्त को एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। ठेकेदार और मुख्य चिकित्सा पोस्ट के डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया, लेकिन परिजनों का कहना है कि मजदूर की मौत हादसे में हुई है। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके चलते सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका।

लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला में पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल से शव लाया गया। इससे पहले ठेका कंपनी की ओर से कुछ आर्थिक सहयोग किया गया। परिवार वालों का आरोप है कि महज ढाई लाख रुपए दिया गया है। 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है। मजदूर के शरीर पर काला निशाना है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि एक्सीडेंट हुआ है, जिसकी वजह से मौत हुई है। मरच्यूरी के बाहर मृतक के घर वाले और मोहल्ले के लोग नारेबाजी करते रहे।

भिलाई इस्पात संयंत्र में रामायण चौधरी की मृत्यु हुई है. मजदूर चलते चलते बेहोश हो गया और सेक्टर 9 के अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के कंधे और पीठ पर काला निशान दिख रहा है. परिजन हादसे की आशंका जता रहे हैं. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.” -प्रशांत मिश्रा, टीआई, भट्टी थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *