दुर्ग केंद्रीय जेल में बंदियों को मिला दंत चिकित्सा का लाभ
दुर्ग। श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा दुर्ग केन्द्रीय जेल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 बंदी लाभान्वित हुए। शिविर में दंत चिकित्सक अभिषेक खरे, डॉ. गौरभ ने सेवाएं दी। शिविर में जांच के दौरान अधिकांश बंदियों के दांत सड़े हुए पाए गए। कुछ पायरिया रोग से ग्रसित थे। जिन्हे चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। बंदियों को आध्यात्मिक ज्ञान और अपराध पर मूल्यवान चिंतन की बाते सत्य साई सेवा समिति के अरुणेश श्रीवास्तव द्वारा बताई गई। समिति के सदस्यो द्वारा प्रस्तुत भजनों का बंदियों ने आनंद लिया। शिविर में केंद्रीय जेल संदर्शक नीलू सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस दौरान जेल अधीक्षक मनीष संभाकार, उप जेल अधीक्षक एलएल ठाकुर, मुख्य प्रहरी रमेश बरसे, फॉर्मेस्टिस्ट डीएस कोसरे, प्रहरी गोपाल कश्यप, श्री सत्य साईं सेवा समिति के आरके तिवारी, हरिश्चंद्र ठाकुर, दिलीप ठाकुर, रंगदमन राजपूत, गौरव ठाकुर, के आर मुदलियार, उमेद साहू, सीताराम ठाकुर, राजू सोनी, नंदू साहू, संजय कंखोजे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।