आधुनिक भारत के जनक राजीव जी को नमन :अरुण वोरा
दुर्ग: राजीव गांधी जी ने कहा था कि हमारा देश युवा है और हम युवा हैं हमारे भी सपने हैं एक आधुनिक भारत मजबूत भारत बनाना है सत्ता की बागडोर देश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने है,देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती राजीव भवन दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा मनाया गया ,सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गई अपने उद्बोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि देश को पंचायती राज व्यवस्था ,कंप्यूटर युग की शुरुआत कर लाखों करोड़ों युवाओं को देश दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया एवं आज जो डिजिटल इंडिया की बात की जा रही है उसकी नीव प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रखी युवाओं को सत्ता में भागीदारी देने के लिए मतदान की आयु सीमा 21 से घटकर 18 वर्ष किया आज भारत देश जिस मुकाम पर है उसमें से राजीव गांधी जी के 5 साल के कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखित है 1984 में कंप्यूटर क्रांति एवं 1989 में सॉफ्टवेयर नीति के माध्यम से सिंबोसिस एच सी एल विप्रो जैसे कंपनियों ने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया और आज की युवा पीढ़ी को रोजगार का शुभ अवसर प्रदान किया राजीव गांधी दूरदर्शी प्रधानमंत्री थे सदैव ही भविष्य की बात करते थे वह युवाओं की बात करते थे वह आम गरीब की बात करते थे ऐसे महामानव को शत-शत नमन है कार्यक्रम में
अरूण वोरा गया पटेल आर एन वर्मा धीरज बाकलीवाल ,संजय कोहले फतेह सिंह भाटिया रायसिंह ढिकोला मनोज चंद्राकर,लिखना साहू,बृजलाल पटेल,सत्यवती वर्मा, अलताफ अहमद राजकुमार पाली पप्पू श्रीवास्तव निर्मल साहू शकुन ढीमर राकेश यादव राजकुमार नारायणी कल्याण ठाकुर,देव सिन्हा, प्रकाश गीते,निशांत गोडबोले, सुशील भारद्वाज, त्रिशरण डोंगरे,संतोष सोनी ,विमल यादव,ललित ढीमर,बृजमोहन तिवारी कृष्णा देवांगन काशी रात्रे अमित देवांगन ,अशोक मेहरा,गणेश सोनी ,एनी पीटर ,लीना दुबे राजकुमार वर्मा, निर्मला साहू ,जगमोहन ढीमर,सेन बाबू उपस्थित थे