Trending NewsUncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: कोलकाता रेप केस की सीबीआई करेगी जांच, कलकत्‍ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,अगर चाहो तो फांसी पर लटका दो…

कोलकाता: कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में इंसाफ की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब मालूम हुआ है कि रेप-मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय अस्पताल का कर्मचारी नहीं था, लेकिन इसके बावजूद उसे अक्सर अस्पताल की इमारतों में देखा जाता था. आरोपी संजय रॉय कोलकाता पुलिस के साथ वॉलिंटियर का भी काम करता था. ये वॉलिंटियर संविदा कर्मचारी होते हैं जिन्हें यातायात प्रबंधन और आपदा प्रतिक्रिया सहित अलग कामों में पुलिस की सहायता के लिए भर्ती किया जाता है.

रेप और मर्डर मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. कलकत्‍ता हाईकोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है. इससे पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था क‍ि पुल‍िस अगर रव‍िवार तक जांच पूरी नहीं करती है, तो मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. हालांकि, पीड़‍िता के माता-पिता चाहते थे क‍ि मामले की सीबीआई जांच की जाए. सोमवार को जब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने पहुंचीं थीं, तब भी उन्‍होंने इसकी मांग की थी.

अस्पताल के रैकेट से जुड़ा था आरोपी

लगभग ₹ 12,000 प्रति माह का भुगतान किए जाने वाले इन वॉलिंटियर को नियमित पुलिस कर्मियों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती है. रिपोर्टों के अनुसार, रॉय 2019 में बतौर वॉलिंटियर के रूप में कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह में शामिल हुआ. लेकिन बाद में पुलिस कल्याण प्रकोष्ठ में चला गया. फिर वो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस चौकी में चले गया और सभी विभागों तक उसकी पहुंच थी. रिपोर्टों के अनुसार, रॉय अस्पताल में एक रैकेट से जुड़ा था, जो मरीजों के रिश्तेदारों से एडमिट कराने के लिए पैसे लेता था. वह मरीजों के रिश्तेदारों से सरकारी अस्पताल में बिस्तर न मिलने पर पास के नर्सिंग होम में बिस्तर खोजने के लिए भी पैसे लेता था.

कोलकाता पुलिस की कैप लगाकर घूमता था आरोपी

नियमित पुलिसकर्मी न होने के बावजूद, रॉय अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर कई बार पुलिस बैरक में रुकता था. आरोपी केपी (कोलकाता पुलिस) लिखी टी-शर्ट पहनकर घूमता था. उसकी बाइक पर भी केपी टैग लगा था. उसने खुद को कोलकाता पुलिस का कर्मचारी बताया और रिपोर्ट के अनुसार कई अन्य लोगों को लगा कि वह वास्तव में पुलिसकर्मी है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू करने के तुरंत बाद रॉय ने अपराध स्वीकार कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, उसने कोई पछतावा नहीं दिखाया और बेपरवाही से कहा, “अगर तुम चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो” पता चला है कि उसका मोबाइल फोन अश्लील कंटेट से भरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *