BIG BREAKING: देश में भारी बारिश का कहर, छत्तीसगढ़, MP सहित 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने 3 अगस्त को उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 3 अगस्त को उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, केरल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़: 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया-गौरला, पेंड्रा-मरवाही में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना जताई है। हरियाणा में 7 अगस्त मानसून एक्टिव होगा। अब तक राज्य में 162.1 मिलीलीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।