दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंग

दुर्ग-बेमेतरा के सैकड़ो किसान मिलें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से

दुर्ग: आज दिनांक 1 अगस्त को गैस पाइपलाइन प्रभावित दुर्ग एवं बेमेतरा जिला के सैकड़ो किसान श्री राजेंद्र साहू एवं श्री जयंत देशमुख के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने उसके निवास पहुंचे किसान रघुवीर साहू ने बताया कि उन्हें 5 घंटे थाने में तहसीलदार राधे श्याम वर्मा के कहने पर नंदिनी पुलिस ने बिठा के रखा था तथा हस्ताक्षर करने पर जोर जबरदस्ती कर रहा था किंतु मैंने कहीं हस्ताक्षर नहीं किया इस बीच मेरे खेत के खडी़ फसल को रौंद दिये अहेरी के किसानों ने बताया कि तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 24 तारीख को पुनः गेल इंडिया के गाड़ी में आकर बलदेव गायकवाड़ के खेत में आकर खड़ी फसल को रौंदा दिया तथा किसानों को धमकी दे रहे थे किसान भय ग्रस्त एवं आतंकीत हैं पुलिस एवं प्रशासन के रवैये से त्रस्त हैं किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रशासन के अधिकारी स्वयं खड़े होकर खड़ी फसल को चंद पैसे के लालच में रौंद कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसानों को आतंकित कर भयभीत कर रहे हैं संदीप पटेल ने बताया कि गेल इंडिया के कर्मचारी किसानों को धमकाते है इस अवसर पर दोनों जिले के सैकड़ो किसान उपस्थित थे इसमें से रमेश देवांगन रवेलीडीह , बोडे़गांव से अशोक शर्मा , आशीष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष चरोदा , रघुवीर साहू ढौर , अमन साहू कंडरका, बंटी वर्मा गुधेली , अरविंद नेताम बोडे़गांव , हेमंत साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष , अभिषेक वर्मा पार्षद चरोदा, दीप सारस्वत , दीपक जैन , सिद्धार्थ चंद्राकर, दानेश्वर वर्मा कोहड़िया , पंकज शिकट , अशोक आडिल सहित सैकड़ो के संख्या ने उपस्थित किसानों ने मांग किया कि तानाशाह तहसीलदार वर्मा को बर्खास्त करने की करवाई किया जाए तथा गेल इंडिया के प्रशांत गुप्ता एवं तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में किसी बेगुनाह किसानों को प्रताड़ित करने की हिम्मत नहीं कर सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *