दुर्ग जिला चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूवात
दुर्ग, 01 अगस्त 2024/ जिला चिकित्सालय दुर्ग में बच्चे एवं माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में 01 अगस्त 2024 को विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है-अंतर को कम करना, सभी के लिये स्तनपान समर्थन है। जिला चिकित्सालय दुर्ग के शिशु रोग विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. दिव्या श्रीवास्तव टीकाकरण अधिकारी जिला दुर्ग, डॉ. सीमा जैन एवं डॉ. वाय किरण शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग द्वारा स्तनपान में जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि धात्री महिलाओं द्वारा शिशुओं को स्तनपान कराने से शिशुओं का मानसिक विकास, शिशु को डायरिया, निमोनिया एवं कुपोषण से बचाने एवं स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है। साथ ही जन्म के छः माह तक केवल स्तनपान तथा दो साल तक सतत् स्तनपान कराना आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. हेमंत साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दुर्ग, डॉ. रजनीशकांत मल्होत्रा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. गोवर्धन, डॉ सुनीता, संदीप ताम्रकार जिला कार्यकम प्रबंधक, श्री दिलीप ठाकुर आजीवन जीवनदीप सदस्य, तथा धात्री महिलाएं, नर्सिंग स्टूडेंट, अस्पताल स्टॉफ उपस्थित थे।